- काबुल: पिछले चार दिनों में अफगान सुरक्षा बलों द्वारा किए गए अभियानों में 950 से अधिक तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं और 500 से अधिक घायल हुए हैं। आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में अधिक प्रमुख क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अफगान सेना और नागरिकों के खिलाफ अपने हिंसक हमले को जारी रखे हुए हैं। अफगान बलों और तालिबान के बीच 20 से अधिक प्रांतों और 9 शहरों में संघर्ष चल रहा है ।
इस बीच आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि अफगान बलों ने पिछले 12 घंटों में परवान के सोरख-ए-परसा जिले और गजनी के मेलस्तान जिले पर फिर से कब्जा कर लिया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, निमरोज में चाखनसुर जिले का केंद्र एक बार फिर तालिबान के हाथ में आ गया। अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि अब तक 967 तालिबानी मारे गए हैं।