News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान शांति प्रक्रिया: अमेरिकी दूत खलीलजाद ने की अब्दुल्ला से मुलाकात


काबुल, । अफगानिस्तान में अमेरिका की विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने काबुल में अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात कर अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा की। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘हमेशा की तरह जलमय खलीलजाद से मुलाकात कर खुशी हुई। हमने शांति प्रतिक्रिया पर चर्चा की जिसके लिए दोहा में वार्ता हुई थी।’सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान पूरी तरह से तालिबान का समर्थन करता है और उन्हें काबुल में स्थापित करना चाहता है। इससे संघर्षरत देश में विकसित व लोकतांत्रिक संस्थानों में भारत के प्रयासों को बड़ा खतरा हो सकता है। इससे भारत की स्थिति स्पष्ट है कि काबुल में किसी भी सरकार का गठन हो वह अफगान नीत या अफगान का होना चाहिए। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘हमेशा की तरह जलमय खलीलजाद से मुलाकात कर खुशी हुई। हमने शांति प्रतिक्रिया पर चर्चा की जिसके लिए दोहा में वार्ता हुई थी।’