Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अब इमरान ने विश्‍व बैंक के दर पर फैलाई झोली


वाशिंगटन, । विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाकिस्तान को 19.5 करोड़ डालर (1,482 करोड़ रुपये) का कर्ज देने का फैसला किया है। विश्व बैंक की तरफ से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबकि, ‘विद्युत वितरण क्षमता वृद्धि परियोजना (ईडीईआइपी) वितरण कंपनियों को बिजली आपूर्ति प्रबंधन व इलेक्ट्रिक ग्रिड की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करेगी। यह राजस्व बढ़ाने, लागत व घाटा कम करने तथा प्रौद्योगिकी व सूचना प्रणाली के अनुपालन के माध्यम से परिचालन तंत्र को आधुनिक बनाने पर केंद्रित है।

परियोजना के अंतर्गत जलवायु के अनुरूप बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी निवेश किया जाएगा, खासकर ग्रिड स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन में जो वितरण व उपभोक्ता सेवाओं की लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।’

विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर (पाकिस्तान) नाजी बेन्हासिन ने कहा, ‘ऊर्जा क्षेत्र की वित्तीय स्थिति कितने लंबे समय तक मजबूत रहती है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचने वाली कंपनियों की क्षमता में कितना इजाफा हुआ है। यह प्रयास वितरण कंपनियों के परिचालन व वित्तीय प्रदर्शन को बेहतर करेगा। इससे निजी साझेदारी को भी बढ़ावा मिलेगा।’