दीपू श्रीवास्तव ने आजतक को भेजे एक वीडियो में बताया कि हम सब बहुत दुखी हैं, इस लिए हम किसी से कोई बात नहीं कर रहे। लेकिन जब मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे भाई को लेकर ऊट-पटांग बातें कर रहे हैं। मैं आप लोगों से सिर्फ ये गुजारिश करूंगा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, बिना परिवार वालों से बात किए हुए। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें लाइक्स और शेयर मिलें, लेकिन आप उनकी बातों में मत आइएगा।
आगे दीपू ने कहा, ‘मैं सिर्फ ये कहूंगा कि हम सभी के चहेते गजोधर भैया उर्फ राजू भाई आईसीयू में हैं, एम्स अस्पताल में हैं। यह बात पूरी दुनिया जानती है। आप सभी की दुआएं काम कर रही, एम्स एक अच्छा अस्पताल है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं। इसलिए झूठी अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दें। हमारे राजू भाई फाइटर हैं और वह बहुत जल्दी जंग जीतकर आप सभी के बीच बहुत जल्द आएंगे।
इसके साथ ही कॉमेडियन के मैनेजर राजेश शर्मा ने आजतक संग बातचीत में जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव के सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। फिलहाल वो स्टेबल हैं सभी चीजें पॉजिटिविटी की तरफ आगे बढ़ रही हैं। तो वहीं शेखर सुमन ने भी राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर हेल्थ अपडेट जारी किया। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा- राजू के बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि ऐसा लगता है कि अब वह खतरे से बाहर आ गए हैं जिस क्रिटिकल कंडीशन में वो कल थे। बेस्ट डॉक्टर्स और न्यूरो सर्जन उसे देख रहे हैं और लगता है कि चीजें बेहतर हो रही हैं।’