राष्ट्रीय

अब दिल्लीकी मजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवरकी दौडऩे लगी मेट्रो


नयी दिल्ली (आससे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने तेजी से हो रहे शहरीकरण को चुनौती के बजाय अवसर के रूप में देखा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने भविष्य की जरूरतों के अनुसार शहरी बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिये सरकर की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये कहा है कि यह अवसर देश में बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण और लोगों का रहन-सहन आसान बनाने में सुधार के लिए मंच उपलब्ध करा सकता है। आज यहां वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिये दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर ड्राइवर के बिना चलने वाली देश की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने उक्त बातें कही। यह लाइन जनकपुरी पश्चिम को बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह संचालित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का भी उद्घाटन भी किया। इसमें खास बात यह है कि देश के किसी भी भाग से जारी किये गये रुपे-डेबिट कार्ड धारक इसका इस्तेमाल कर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा कर सकेंगे। समारोह को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्थानीय मांग, स्थानीय उत्पादों को उच्च स्तर का बनाने को प्रोत्साहन देने, मेक इन इंडिया के विस्तार और आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सहित परिवहन के आधुनिक साधनों का विस्तार शहरी लोगों की जरूरतों के अनुसार किया जाना चाहिए। इसीलिए सरकार विभिन्न शहरों में मेट्रो नियो, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और मेट्रो लाइट सहित विभिन्न प्रकार की मेट्रो लेन चलाने की दिशा में कार्य कर रही है। देशभर में मेट्रो लाइनों के विकास के लिये किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में 5 शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब देश के 18 शहरों में मेट्रो चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 5 वर्ष में 25 से अधिक शहरों तक मेट्रो ट्रेन का विस्तार करने जा रही है। मेट्रो सेवाओं के विस्तार के लिये मेक इन इंडिया के महत्व पर बल देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे लागत घटती है, विदेशी मुद्रा बचती है और देश के लोगों को ज्यादा रोजगार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अब दर्जनों भारतीय कंपनियां मेट्रो ट्रेन से संबंधित निर्माण कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत महत्वपूर्ण है और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इसी दिशा में बड़ी पहल है, जो सार्वजनिक परिवहन के लिए समेकित पहुंच उपलब्ध करायेगी।