TOP STORIES

अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’:14 दिन का शेड्यूल जारी; गौतमबुद्धनगर से शुरू होकर यात्रा रामपुर तक जाएगी, पश्चिम में नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेंगे अगुवाई


कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस जनपदवार ऐसी यात्राएं निकालेगी। पूर्वांचल के बाद उप्र कांग्रेस कमेटी ने रविवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया। पश्चिमी यूपी में ये यात्रा 9 दिसंबर को नोएडा से शुरू होगी और 21 जिलों में रात्रि प्रवास करते हुए 22 दिसंबर को रामपुर में पहुंचकर संपन्न होगी। पश्चिम में इसका नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेंगे। मेरठ से चलकर गाजियाबाद में यात्रा 12 दिसंबर की रात्रि पहुंचकर प्रवास करेगी। 13 दिसंबर को गाजियाबाद जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी और उसी शाम को ये यात्रा बागपत जिले की सीमा में पहुंचकर रात्रि प्रवास करेगी। उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा जनवरी-2023 के पहले हफ्ते में यूपी में प्रवेश करेगी। इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने प्रभारी जिलों में ऐसी यात्रा निकालेंगे। इसमें राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे।शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी। ये यात्रा गाजियाबाद या नोएडा के रास्ते यूपी में आएगी। सूत्रों ने बताया कि मथुरा से सहारनपुर तक करीब 16 दिन का रूट उप्र कांग्रेस कमेटी ने तय किया है।यूपी कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी यूपी में ज्यादा से ज्यादा दिन इस यात्रा के दौरान रहें, ताकि माहौल बन सके। हालांकि इस रूट और यात्रा के दिनों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। भारत जोड़ो यात्रा की वेबसाइट के अनुसार, 24 दिसंबर को ये यात्रा यूपी में बुलंदशहर जिले के नजदीक पहुंचेगी।