मेलबर्न (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अब इस कड़ी में केएल राहुल का नाम जुड़ गया है। शनिवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न (एमसीजी) में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी बाईं कलाई में मोच आई है। इसके बाद उन्हें मौजूदा बार्डर-गावसकर शृंखला से बाहर होना पड़ा। २८ साल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बार्डर-गावसकर ट्राफी के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेगा। केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगेंगे। राहुल अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बीसीसीआई ने कहा एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर शनिवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बाईं कलाई में मोच आ गयी। शृंखला का तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से खेला जायेगा, जबकि चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन में १५ जनवरी से होगा। केएल राहुल को एडिलेड और मेलबर्न में खेले गये टेस्ट में मौका नहीं मिला था। यह शृंखला फिलहाल १-१ से बराबरी पर है। उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल को सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह अंतिम एकादश में रखा जाएगा। विहारी ने पिछली तीन पारियों में ४५ रन ही बनाये हैं। इस चोट के कारण उनका इंगलैण्ड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की घरेलू शृंखला के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदिग्ध है। राहुल के बाहर होने का मतलब है कि मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से किसी एक की प्लेइंग-इलेवन में जगह बनी रहेगी। यह उप कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगा। विहारी और अग्रवाल पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं। रोहित अगर पारी का आगाज करते हैं तो फिर अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। एक विकल्प अग्रवाल और रोहित को सलामी बल्लेबाज तथा शुभमन गिल को मध्यक्रम में उतारना होगा। अगर रोहित मध्यक्रम में आते हैं तो फिर अग्रवाल और गिल पारी का आगाज करेंगे और ऐसे में विहारी को बाहर बैठना पड़ सकता है। आस्ट्रेलिया शृंखला के दौरान चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हो चुके हैं।