अमृतसर । कांग्रेस के पंजाब में स्टार प्रचारक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के स्टारडम में आई कमी के बाद अब खुद उन्हें (सिद्धू) ही अपने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ गई। शिरोमणि अकाली दल (बादल) द्वारा अमृतसर पूर्वी सीट से पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को सिद्धू के खिलाफ मैदान में उतारे जाने के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित हो गए हैं। चुनाव के दौरान कभी वह दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए जाते थे, लेकिन इस बार उन्हें अपने लिए ही कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की स्टार छवि के सहारे की जरूरत पड़ गई।
प्रियंका ने मंगलवार को सिद्धू के पक्ष में रोड शो किया। सवा दो किलोमीटर के रोड शो में वह 34 मिनट तक सिद्धू के साथ रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बटाला रोड से शुरू हुआ रोड शो बृजभूषण मेहरा चौक में पहुंचकर संपन्न हुआ। कार की फ्रंट सीट के रूफटाप से प्रियंका लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं तो सिद्धू मंद-मंद मुस्कुराते रहे। पिछले समय के दौरान हुए चुनावों की बात करें तो सिद्धू बतौर स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा व अकाली दल और फिर कांग्रेस में आने के बाद कांग्रेस के लिए प्रचार करते रहे हैं।