अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका छोडऩेकी तैयारीमें डोनाल्ड ट्रंप ! बाइडनके शपथ लेनेसे ठीक पहले चले जायेंगे स्कॉटलैंड वाशिंगटन(हि.स.)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को औपचारिक रूप से देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। उनके शपथ समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को छोडऩे की योजना बना ली है। सूत्रों की मानें तो 19 जनवरी को वह अपने आधिकारिक प्लेन से स्कॉटलैंड के लिए उड़ान भर लेंगे। स्कॉटलैंड के प्रमुख अखबार संडे पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित टर्नबेरी गोल्फ कोर्स रिजॉर्ट के नजदीक प्रेस्टविक एयरपोर्ट को 19 जनवरी को अमेरिकी सैन्य विमान बोइंग 757 के आने की सूचना दी गई है। हालांकि व्हाइट हाउस ने ट्रंप को लेकर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। स्कॉटलैंड के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने भी इस बार की पुष्टि की है कि अमेरिका के विशेष कॉल साइन वाले प्लेन के आने की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका के सैन्य संस्करण वाले बोइंग 757 विमान की बुकिंग मिली है। इस विमान का इस्तेमाल अमेरिका के उपराष्ट्रपति करते हैं लेकिन अक्सर अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इस विमान का इस्तेमाल करती रही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक अनोखी घटना होगी क्योंकि ऐसा पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति औपचारिक रूप से पद छोडऩे से पहले देश छोड़ दे। बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह के बाद व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट फ्रंटÓ पर ‘पास इन रिव्यूÓ होगा। व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन होगा जबकि पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित किए जाएंगे। यूएस कैपिटोल के ‘वेस्ट फ्रंटÓ पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ ‘ईस्ट फ्रंटÓ पर ‘पास इन रिव्यू’ में शामिल होंगे।


अमेरिका छोडऩेकी तैयारीमें डोनाल्ड ट्रंप ! बाइडनके शपथ लेनेसे ठीक पहले चले जायेंगे स्कॉटलैंड
वाशिंगटन(हि.स.)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को औपचारिक रूप से देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। उनके शपथ समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को छोडऩे की योजना बना ली है। सूत्रों की मानें तो 19 जनवरी को वह अपने आधिकारिक प्लेन से स्कॉटलैंड के लिए उड़ान भर लेंगे। स्कॉटलैंड के प्रमुख अखबार संडे पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित टर्नबेरी गोल्फ कोर्स रिजॉर्ट के नजदीक प्रेस्टविक एयरपोर्ट को 19 जनवरी को अमेरिकी सैन्य विमान बोइंग 757 के आने की सूचना दी गई है।
हालांकि व्हाइट हाउस ने ट्रंप को लेकर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। स्कॉटलैंड के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने भी इस बार की पुष्टि की है कि अमेरिका के विशेष कॉल साइन वाले प्लेन के आने की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका के सैन्य संस्करण वाले बोइंग 757 विमान की बुकिंग मिली है। इस विमान का इस्तेमाल अमेरिका के उपराष्ट्रपति करते हैं लेकिन अक्सर अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इस विमान का इस्तेमाल करती रही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक अनोखी घटना होगी क्योंकि ऐसा पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति औपचारिक रूप से पद छोडऩे से पहले देश छोड़ दे। बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह के बाद व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट फ्रंटÓ पर ‘पास इन रिव्यूÓ होगा। व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन होगा जबकि पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित किए जाएंगे। यूएस कैपिटोल के ‘वेस्ट फ्रंटÓ पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ ‘ईस्ट फ्रंटÓ पर ‘पास इन रिव्यू’ में शामिल होंगे।