Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के कारण एक दिन में मिले 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित


  • अमेरिका में एक बार फिर से अपने भयावह रूप के साथ कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा ने दस्तक दे दी है। वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। यूएस में मंगलवार के दिन चौंका देने वाले संक्रमित मरीजों के डेटा की पुष्टि हुई है। इस दौरान 1 लाख से भी अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोविड की वजह से राज्यों के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अमेरिका की ये स्थिति एक बार फिर से घोर संकट का विषय बनी हुई है। इसे लेकर संघीय अधिकारियों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के नियमों को लेकर नए नियम बना दिए हैं।

अमेरिका में बढ़ते मामले की पुष्टि के दौरान पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 73 फीसदी नए मामलों के साथ बीते दिन यानी मंगलवार को 1,06,084 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्यों के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज फ्लोरिडा 38,321, फिर टेक्सास 8,642, कैलिफोर्निया 7,731, लुइसियाना 6,818, जाॅर्जिया 3,587, यूटाह 2,882, अलबामा 2,667 और मिसौरी में 2,414 संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। इसके अनुसार अगर एक हफ्ते का औसत देखें तो यह 62,411 है, जो एक महीने पहले 12,648 था।