Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने में फिर मजबूती चांदी में भी तेजी,


  1. सोना-चांदी दोनो आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. आज बुधवार को सोना चांदी दोनों हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे है.

एमसीएक्स (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा ₹47600 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का सितंबर वायदा ₹66250 प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

घरेलू बाजार सोना पिछले साल अगस्त के महीने में MCX पर 56,000 रुपये के सबसे उच्चतम स्तर पर था. वहीं आज सोना अपने पिछले साल के स्तर से 8,000 रुपये सस्ता है.

विदेशी बाजार में भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अगस्त वायदा 1799.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर और चांदी सितंबर वायदा 24.65 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ.

हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.