Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में फ्रीडम डे परेड फायरिंग में खुलासा, गोलियां बरसाने वाले हमलावर ने खरीदे थे पांच हथियार


वाशिंगटन, अमेरिका के शिकागो में स्वतंत्रता दिवस परेड देखने जुटी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाले हमलावर ने पहले के संदेहास्पद रिकार्ड के बावजूद कानूनी तौर पर पांच हथियार खरीदे थे। इसमें उच्च क्षमता वाली वह राइफल शामिल है, जिससे हाइलैंड पार्क में उसने भीड़ पर 70 राउंड से अधिक फायरिंग की थी।

शूटर राबर्ट ई क्रीमो तृतीय पर हत्या के सात मामले दर्ज किए गए हैं। इलिनायस राज्य के एटार्नी इरिक रेनहर्ड ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अगर राबर्ट को हत्या का दोषी पाया जाता है तो उसे बिना पैरोल की संभावना के आजीवन कारावास की सजा होगी। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हमलावर युवक पर दर्जनभर और चार्ज लगाने पर विचार किया जा रहा है।

हमलावर के घर शिकायत पर गई थी पुलिस

वहीं, पुलिस ने बताया कि इससे पहले वह हमलावर के घर 2019 में घर वालों की शिकायत पर दो बार जा चुकी है। पहली बार तब गई थी जब उसने घर वालों को जान से मारने की धमकी दी थी और दूसरी बार उसने आत्महत्या करने की धमकी दी थी।