Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Kaali Poster Controversy: काली पोस्टर विवाद के बीच ट्विटर ने लीना मणिमेकलाई पर की कार्यवाई,


नई दिल्ली, l : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ गया हैl इस पोस्टर में मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया हैl वहीं उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगी झंडा भी नजर आ रहा हैl इस फिल्म का निर्माण लीना मणिमेकलाई ने किया हैl

ट्विट्टर ने फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई पर कार्यवाई की है

विवाद बढ़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विट्टर ने फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई पर कार्यवाई करते हुए उनके पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया थाl गौरतलब है कि कई संगठन फिल्म के पोस्टर के द्वारा भावनाएं आहत होने का आरोप निर्माता पर लगा रहे हैं और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैंl वहीं कई लोगों ने लीना मणिमेकलाई पर कार्रवाई करने की भी मांग की हैl

 

कई राज्यों में निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

पोस्टर विवाद बढ़ने के बाद कई राज्यों में निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैl इसमें दिल्ली, यूपी और मुंबई शामिल हैl इसके पहले अंडर द टेंट नामक एक प्रोजेक्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया थाl यह प्रोजेक्ट टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में आयोजित किया गया थाl जब भारतीय उच्चायोग ने इसपर आपत्ति जताई, तब आगा खान म्यूजियम ने खेद प्रकट किया था और माफी मांग कर पोस्टर को हटा दिया थाl