Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, 11 पैसे गिरकर 77.85 के निचले स्तर पर पहुंचा


नई दिल्ली, । घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली और विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक के रूप में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 77.85 (provisional) पर बंद हुआ, जिससे निवेशक भी काफी प्रभावित हुए हैं। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि लगातार विदेशी पूंजी के आउटफ्लो, कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी और जोखिम से बचने की भावनाओं ने भी घरेलू इकाई को प्रभावित किया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 77.81 पर खुली और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे हाई 77.79 और 77.87 का निचला स्तर देखा।