पटना

अररिया: स्मैक के साथ आठ युवक गिरफ्तार


एसडीपीओ ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारी

अररिया (सदर)। नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शाम नशीला पदार्थ स्मैक के साथ आठ युवा को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकरी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने नगरथाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया।जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से स्मैक को लेकर हमारी पुलिसटीम नजर रख रही थी। शक के आधार पर एक स्कूटी संख्या बीआर 38 एम 4600 पर सवार दो युवा को  पकडा गया। जिसके पास से स्मैक का पुडिय़ा बरामद किया गया। जब उन दोनो से पूछ ताछ की गयी तो उसने मीरा सिनेमा हाल के पास कुछ और लोगो का नाम बताया कि वहां इसे बेचा जाता है।

इसी क्रम में नगरथानाध्यक्ष सुनील कुमार, आणि बिजेंद्र सिंह व टाइगर मोबाइल कि टीम पहुच कर छह स्मैक कारोबारी को धर दबोचे में सफलता पाई।जिसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।पकड़ाए गये युवा में नगरथाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड 17 नीवासी आयुष सिंह पिता बबन सिंह, प्रियांशु आर्यन पिता बिहारी पोद्दार, मीरा टॉकिज वार्ड संख्या 18 नीवासी बादल कुमार मल्लिक व सुरज कुमार मल्लिक पिता स्व सदानंद मल्लिक, आजादनगर वार्ड संख्या 18 निवसी मोविन आलम पिता मंजूर आलम, इस्तमा टोला वार्ड संख्या 04 नीवासी मो जशिम पिता मो काशिम, इस्लामनगर वार्ड संख्या 26 नीवासी आदिल पिता शाहिद व आजादनगर वार्ड संख्या 19 निवासी रितिक कुमार राय पिता रमेश कुमार राय को गीरफ्तार किया है।

इन सबो के पास से एक स्कूटी और दो बाइक एक अपाची गाड़ी संख्या बीआर 38 4914 व दूसरा बिना नंबर का 15 मोटर साइकिल साथ ही तीन मोबाइल भी बरामद किया गया और एक डिजिटल नापतोल तराजू जिसमें स्मैक तोलकर बेचा जाता है। युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है, जब भविष्य को लेकर युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवस युवाओं की नसों में जोश कम नशा ज्यादा दौड़ता दिखाई दे रहा है। गाँवो में गत कुछ समय से स्मैक व अफीम का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। गाँवो का युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ गया है। जबकि जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं।

यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि गाँवो की युवा पीढ़ी नशे के कारण बर्बाद हो रही है। जिले में स्कूल लाइफ में युवा वर्ग नशे की लत से अपराध की राह पर जा रहा है। यहां लगातार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी नशे की जरुरतों को पूरा करने के लिए अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे है। साथ ही स्मैक सहित अन्य नशीलें पदार्थो के नशे में स्कूली छात्र शिकार हो रहे है। पुलिस स्मैक के सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है। एसडीपीओ श्री कुमार ने जल्द ही मुख्य सरगना तक पहुचने की बात कही है।