पटना

अरवल: जिलाधिकारी ने निर्देश पर सेनारी गांव की हुई बैरिकेडिंग


वंशी (अरवल)। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के विभिन्न गांव लगातार कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे है। इसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने तत्काल सेनारी गांव को कंटेंमेंट जोन घोषित कर बांस बल्ले से घेरने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने सभी मुख्य मार्गों को बांस बल्ले से घेरकर कांटेक्ट जोन घोषित कर दिया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि यहां लगातार मेडिकल टीम के द्वारा शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। यहां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने ऐसे गांव पर पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। वही सोनभद्र पीएससी के मेडिकल टीम भी लगातार इस पर काम कर रही है।

विगत दो दिनों से यहां शिविर लगाकर बड़े पैमाने पर जांच किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर एवं पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। लोग जांच कराने से डर रहे हैं कि कहीं हम भी कोरोना पोजेटिव न हो जाए, जिसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।