पटना

जहानाबाद: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ट्रैकिंग तथा टेस्टिंग पर विशेष नजर


माइक्रो लेवल अनुश्रवण को लेकर डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जहानाबाद। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए माईक्रो लेवल अनुश्रवण हेतु प्रखंडवार प्रतिनियुक्ति किये गये वरीय पदाधिकारियों, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक अयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को अनुश्रवण हेतु कुछ कार्य आवंटित किये गये है, जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत लागू किया जाना, कंटेमेंट जोन का निर्माण एवं उक्त क्षेत्र में लगातार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के देख-रेख में सेनेटाईजेशन कार्य कराना तथा जाँच की प्रक्रिया को बढ़ाने का निदेश दिया गया।

लगातार अनुश्रवण करते हुए गंभीर पॉजिटिव मामलो को कोविड केयर सेन्टर में स्थानांतरण करवाना, प्रतिदिन संध्या में समन्वय बैठक आयोजन करने का निदेश दिया गया। साथ हीं कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले को चिन्हित करते हुए उनका जाँच एवं मोनेटरिंग करने का निदेश दिया गया है।

बैठक में डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष को सक्रिय बनाया जाए तथा मोबाईल मेडिकल टीम मोनेटरिंग करें। साथ ही कोविड-19 के कारण जिनकी मृत्यु हो, उनके बॉडी डिस्पोजल के लिए जगह चिन्हित करते हुए एसओपी का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए ट्रैकिंग तथा टेस्टिंग पर विशेष कार्य करने पर जोर दिया, ताकि संक्रमण को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिाकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।