पटना

अरवल: टीकाकरण को ले जागरूकता चौपाल का डीएम ने किया शुभारंभ


कुर्था (अरवल)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर बाजार स्थित सबलक सराय गाँव में बुधवार को जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी द्वारा टीकाकरण को लेकर जागरूकता चौपाल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित करें। लोग डरे नहीं बल्कि खुद भी टीका ले और अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि कोविड का टीका एकदम विश्वसनीय व सुरक्षित है। गाँव में टीका के लिए लोगों को जागरूक करें। लोगों को समझाएं कि इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस टीकाकरण को जागरूकता अभियान चलाकर हर घर से टीका लेने के लिए अपील की।