पटना

गया: कोविड से सुरक्षा पर बैठक में डीएम ने वीसी से दिये कई निर्देश


जरूरतमंदों को अस्पताल पहुँचाने हेतु 5 वाहन की व्यवस्था

गया। जिला पदाधिकारीकी अध्यक्षतामें कोविड 19 संक्रमणके बचाव एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषदके साथ वीडियो काफ्रेंसिंगके माध्यम से बैठक आयोजित कर

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कोविड 19 टीकाकरण को और अधिक प्रचारित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिाकारी अंचलाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार करावें। निदेश दिया गया कि जीविका दीदीका सहयोग लेते हुए ग्रामीण लोगों को टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित करे क्योंकि कोविड संक्रमणके बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक है तथा यह अधिक सुरक्षित भी है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रखण्ड स्तरीय मनरेगा पीओ को निदेश दे कि अपने अपने प्रखण्ड में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने का अधिक से अधिक प्रयास करें। इस संबंध में प्रखण्ड स्तर पर एक दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करें ताकि श्रमिक रोजगार से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सके।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि सरकार के निदेशानुसार पंचायत स्तर पंचायत सचिव के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को मास्क उपलब्ध कराया जाना है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका को निदेश दिया गया कि वे समन्वय स्थापित कर 20 मई तक पूरे जिले के पंचायतों में मास्क उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण करें।

इस संबंध में डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि अबतक जीविका के माध्यम से 1,90,000 मास्क पंचायतों को उपलब्ध कराया गया है तथा बताया गया कि जीविका को जिले में 37 लाख मास्क की आपूर्ति की जानी है। मास्क बनाने के कार्य मे 55 प्रोडक्शन सेन्टर कार्यरत हैं, जिसमे लगभग 2400 सदस्य मास्क बना रहे हैं। बताया गया कि अबतक 4,20,000 मास्क बनाये गए हैं। स्टाक में 2,30,000 मास्क उपलब्ध हैं। बताया गया कि प्रति परिवार 6 मास्क दिया जाना है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि ’जिला नियंत्रण कक्ष में कोरोना से संबंधित जरूरतमंद लोगों को अस्पताल चिकित्सक के पास पहुँचाने हेतु 5 वाहन की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंद लोग जिनके परिजन गंभीर स्थिति के हैं तथा उनके पास वाहन नहीं है, ऐसी स्थिति में जिला नियंत्रण कक्षका दूरभाष संख्या-0631-2222253, 2222259 पर सम्पर्क स्थापितकर वाहन देने का अनुरोध किया जा सकता है।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तरपर भी 2-2 वाहन की व्यवस्था इस कार्य हेतु किया गया है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखड़ों के पंचायतों के लेखपाल को निदेश दिया गया है कि 15वीं वित्त आयोग की राशि को व्यय करने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) का पंजीकरण करते हुए उस योजना के उपलब्ध राशि को शुरुआती राशि मानकर पीएफएमएस पर इंट्री करना सुनिश्चित करे।

साथ ही जीपीडीपी में कोविड के बचाव एवं सुरक्षा हेतु मास्क वितरण, साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि कार्यों के लिए योजनाओ की मैपिंग करें। इन योजनाओ की इंट्री जिला परिषद पंचायत समिति के माध्यम से भी की जा सकती है। निदेश दिया गया है कि कल तक इंट्री अवश्यकर लिया जाए। इंट्री नहीं करने वाले लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अधीक्षक प्राचार्य एएनएमएमसीएच, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।