Latest News पटना बिहार

Bihar B.Ed CET Admit Card 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी,


  • बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड का लंबे समय से छात्र इंतजार कर रहे थे। बिहार बीएड सीईटी परीक्षा (Bihar B.Ed CET Admit Card 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इस परीक्षा में जिन भी छात्रों को भाग लेना है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को होगी। पहले यह परीक्षा (Bihar B.Ed CET Admit Card 2021) 11 अगस्त को होनी थी, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की नवोदय प्रवेश परीक्षा की तिथि उसी दिन होने की वजह से सीईटी-बीएड 2021 परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। उम्मीदवार परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

विदित है कि प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के सरकारी और प्राइवेट कालेजों में संचालित बीडए कोर्स में दाखिला मिलता है। बता दें कि बीएड 35 हजार सीटों के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी फिर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बनाया गया है। इस परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी भी इसी विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।