पटना

पटना: नप गये बेऊर के जेल अधीक्षक


फुलवारीशरीफ। पटना के आदर्श केंद्रीय कारा प्रयोग में छापेमारी करने पहुंचे पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को जेल गेट पर आधे घंटे इंतजार करवाना आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार दुबे को काफी महंगा पड़ गया।

पटना के बेऊर जेल से मोबाइल फोन, सिम मिलने के बाद जेल अधीक्षक नप गए। जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षक सतेन्द्र कुमार पर कार्रवाई कर दी। इनकी जगह जीतेन्द्र कुमार को नया जेल अधीक्षक बनाया गया है। जीतेन्द्र कुमार पूर्णिया जेल के अधीक्षक है।

बिहार सरकार ने जिला अधिकारी पटना के रिपोर्ट के आधार पर पहले बेऊर जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह को सस्पेंड किया था इसके बाद बेउर जेल के अधीक्षक सिकंदर कुमार दुबे को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले बेऊर जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया था।

जेल में मोबाइल बरामद होने और वीडियो वायरल होने के मामले में जांच के बाद उन पर कार्रवाई की गई। 3 मार्च को जब डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में टीम छापेमारी करने बेऊर जेल पहुंची थी तो इन्होंने आधे घंटे देर से कारा का गेट खोला था, जिससे छापेमारी की खबर जेल के अंदर पहुंच गयी।