पटना

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ्तार


मिले 2844 न मरीज, पटना में 490, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 37942

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थम गयी है। एक दिन में 15 हज़ार के आंकड़े को पार कर चुका कोरोना अब 2844 तक आ गया है यानि बिहार में कोरोना के 2844 नए मरीज सामने आए हैं। वही पटना जिला में भी कोरोना पर ब्रेक लगा है जिसके बाद कोरोना के कुल 490 नए मरीज मिले हैं। वही सूबे में सक्रिय मरीजो की संख्या 37942 हो गयी है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 2844 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं, जहाँ कोरोना के 490 नए मरीज मिले हैं। वहीं अगर हम अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 124, बेगूसराय 141, पूर्वी चंपारण 83, गया में 139, गोपालगंज में 75, कटिहार में 132, समस्तीपुर में 201, सुपौल में 94 और पश्चिमी चंपारण में 104 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है की राज्य में कोरोना से 93 लोगों की जान चली गई है। जबकि 24 घंटे में एक लाख 28 हज़ार 33 लोगों की जांच की गयी है वहीँ 24 घंटे में 5500 लोग ठीक भी हुए हैं। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 37,942 हो गयी है।