File Photo
पटना

पटना: शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति को हुई परीक्षा के रिजल्ट कार्ड जारी


हर जिले में डीईओ ऑफिस में बंटेंगे रिजल्ट कार्ड

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के सरकारी मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए हुई शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा के रिजल्ट कार्ड जिलों को भेज दिये गये हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा, 2019 के रिजल्ट कार्ड संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये गये हैं। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा, 2019 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गयी थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने शनिवार को बताया कि अभ्यर्थी अपने मूल प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त वैध पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से इस परीक्षा का अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त करेंगे। बिना फोटो युक्त पहचान पत्र अथवा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी अपना रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।