पटना

जाले: मृतक के परिजनों को मिला चार-चार लाख रुपये का चेक


जाले (दरभंगा)(आससे)। श्रम संसाधन विभाग के मन्त्री जीवेश कुमार ने शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आई टी भवन में जाले प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कोविड संक्रमण से मृत हुए धमाद गाँव निवासी स्वर्गीय राम स्वार्थ साह के परिजन श्रीमती तेतरी देवी, जाले पश्चिमी निवासी स्वर्गीय महेंद्र ठाकुर के परिजन श्रीमती राधा देवी, जोगियारा निवासी स्वर्गीय उर्मिला देवी के परिजन श्री संजय साह तथा जाले के बैजनाथपुर निवासी स्व कामिनी देवी के परिजन श्री केदारनाथ कर्ण को मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष से चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

मौके पर जाले अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, जाले बीडीओ राजेश कुमार, जाले भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार पाठक, झा अविनाश कश्यप, संजय सिंह, देव नारायण मेहता, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे। इसी के साथ भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाले पहुंचकर अस्पताल के एमओआईसी डॉ गंगेश झा को 10-10 लीटर का दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा।

मौके पर डॉ विवेकानंद झा, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार, अंजनी कुमार झा, विपिन कुमार पाठक सहित कई स्वस्थ्य कर्मी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया एवं कोरोना के तीसरी लहर से हर संभव निपटने हेतु अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने बिहार सरकार के गाइडलाइन को हर स्तर पर पालन करने के साथ आगामी बाढ़ को देखते हुए अस्पताल में एंटी रेबीज सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधा को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।