पटना

अरवल: धान बेचने को इच्छुक किसान पंद्रह तक कराएं रजिस्ट्रेशन : डीएम


धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

अरवल। जिले में किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एवं किसान सलाहकारों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम जे प्रियदर्शनी ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में धान की कटाई शुरू हो गई है। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से धान कटनी के अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है। इसके साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया के धान बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों का शत प्रतिशत निबंधन 15 नवंबर तक कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी प्रकार के शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा एवं धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि सभी किसान सलाहकार निबंधित और धान बिक्री के लिए इच्छुक किसानों के बीच जाकर जानकारी दें कि किसान अपना अपना धान पैक्स या व्यापार मंडल से बेच सकते हैं। किसान धान बिक्री करने के दौरान अपना पावती रसीद जरूर लेंगे बगैर पावती रसीद के धान की बिक्री नहीं होगी। अगर किसानों को धान बिक्री करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो किसान 18001800110 पर संपर्क कर सकते हैं।

बैठक के दौरान सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 90 हजार मैट्रिक टन धान खरीद के लिए लक्ष्य आया है। अब तक 12000 किसानों का निबंधन हो चुका है। रैयत किसान से 250 क्विंटल तथा गैर रैयत किसान से 100 क्विंटल धान साफ़ सुथरा एवं 17 प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होने पर खरीद करने का निर्देश आया है। यह भी बताया गया की प्रति क्विंटल 1940 की दर से किसानों के खाते में 48 घंटा के अंदर राशि का भुगतान करने का निर्देश आया है।

डीएम ने जिला के किसानों से अपील की है कि अब तक जो किसान धान बिक्री के लिए अपना निबंधन नहीं कराए हैं, वे कृषि विभाग के वेवसाइट पर जाकर निबंधन 15 नवंबर के पहले करा लें। बैठक में एडीएम ज्योति कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, कार्यालय सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे।