पटना

अरवल: पैसे लेकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने दबोचा


अरवल। रविवार को आयोजित केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की लिखित परीक्षा के दौरान फ़तेहपुर संडा महाविद्यालय से दूसरी पाली में ब्लूटूथ की मदद से नकल कर रहे एक अभ्यर्थी को पुलिस ने निष्कासित किया था।

निष्कासन के बाद पुलिस ने अनुसंधान कर उसके एक अन्य सहयोगी को भी पुलिस ने धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन ने बताया कि फ़तेहपुर संडा महाविद्यालय में कमरा नंबर 12 में अरशद अली नाम का एक अभ्यर्थी संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया था जिसकी गहनता से जांच की गई तो ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया।

पकड़ा गया युवक सदर थाना क्षेत्र के फ़रीदाबाद का रहने वाला है। कड़ी पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके ही गांव के फि़रोज नाम के व्यक्ति ने नौकरी लगाने के लिए आठ लाख रुपये तय किया था। उसी के द्वारा ब्लूटूथ एवं डिवाइस उपलब्ध कराया गया था।

पूछताछ में उसी गांव के सफ़ैुल्ला उर्फ सफ़ै ने उसे ब्लूटूथ एवं डिवाइस उपलब्ध कराने में मदद की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों को पता लगाने के लिए अनुसंधान जारी है।