अरवल। सीसीटीएनएस के तहत अच्छे कार्य करने, जिला मे विधिा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने एवं सफ़लता पूर्वक कार्यों का निष्पादन करने में सफ़लता हासिल करने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को सम्मानित किया गया। पटना स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार कक्ष में डीजीपी एस के सिंघल की उपस्थिति में सचिव अमीर सुब्हानी द्वारा पुलिस कप्तान को पुरस्कृत किया गया।
सम्मान पाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सम्मान जिला के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों और यहां के नागरिकों को समर्पित है। इस सफ़लता की मुकाम तक पहुंचाने में सभी पुलिस कर्मियों, साथ में काम करने वाले सहयोगी और आम नागरिकों की अहम भूमिका हैं।
विधि व्यवस्था तभी चुस्त दुरुस्त रह सकता हैं, जब वहां के नागरिकों का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके लिए जिला के निवासियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने प्रशासन को अपना सहयोग कानून व्यवस्था को बहाल करने में दिया। बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से एसपी को सम्मानित किया जा चूका है।