पटना

बिहारशरीफ जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या हुई 11


पांच लोग इलाज के लिए अस्पताल में

बिहारशरीफ। बिहारशरीफ जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है। दो लोगों की मौत आज हो गयी, जबकि बीते कल नौ लोगों की मौत हुई थी। पांच लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अभी भी जहरीली शराब पीने वाले के बीमार होने की खबरें एक-एक कर सामने आ रही है। सुबह तक दो लोगों के बीमार होने की खबर थी, लेकिन शाम होते-होते बीमार लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। जिला प्रशासन ने मौत का कारण प्रथम दृष्टया अवैध शराब का सेवन बताया है।

अवैध शराब मामले में कलिया उर्फ शंकर मिस्त्री (30 वर्ष) तथा सिंटू मिस्त्री (35 वर्ष) की मौत आज हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है। बीते कल धर्मेंद्र प्रसाद (50 वर्ष), मन्ना मिस्त्री (55 वर्ष), भोला मिस्त्री (75 वर्ष), सुनील तांती (30 वर्ष) सभी साकिन छोटी पहाड़ी वार्ड संख्या 19, अशोक शर्मा (62 वर्ष) साकिन श्रृंगारहाट, अर्जुन पंडित (72 वर्ष) साकिन मंसूर नगर, जयपाल प्रसाद (40 वर्ष) साकिन छोटी पहाड़ी, राजेश प्रसाद (45 वर्ष) साकिन मोगल कुआं बौलीपर की मौत हो गयी थी।

जिला प्रशासन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार रिषि कुमार (30 वर्ष) और राजू कुमार (25 वर्ष) इलाजरत है। हालांकि देर शाम तीन और लोगों के शराब पीने से बीमार होने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।