Latest News नयी दिल्ली पंजाब

अरविंद केजरीवाल बोले, पंजाब में इंस्पेक्टर राज का होगा खात्मा


  • दिल्ली-जालंधर हाईवे स्थित बाठ कैसल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महानगर के उद्यमियों के साथ बैठक में करीब 300 उद्यमी शामिल हुए. इस दौरान उद्यमियों ने कई शिकायतें अरविंद केजरवाल के सामने रखीं. साआईआई चेयरमैन तुषार जैन ने कहा कि पंजाब में ब्यूरोक्रेटिक आतंकवाद है। जैसे ही उद्योगपति वेबसाइट पर नक्शा अपलोड करता है, उसे कोई न कोई आब्जेक्शन लगाकर खारिज कर दिया जाता है. इससे नए उद्योग को लगाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद इस्पेक्टर राज का खात्मा होगा.