News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश में IAF हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट और क्रू थे सवार, सभी सुरक्षित


 वायु सेना का एक एम आई-17 हेलिकॉप्टर आज पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है हालाकि हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट तथा चालक दल के तीन सदस्य सुरक्षित बताये गये हैं। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण तथा रख रखाव उड़ान पर था। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।

बता दें कि बीते महीने ही मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के क्रैश होने से पहले ही चीफ पायलट अभिलाष पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए थे।