अलीगढ। गभाना के सोमना-खैर रोड पर गांव हीरापुर के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को गैस से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने टैंकर चालक को जमकर पीटा, इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार चालक, हैल्पर नशे में है। उनका डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। गभाना के गांव करनपुर निवासी किसान राजवीर सिंह उर्फ लाला शहर के बन्नादेवी के गांव एलमपुर गढिया में घर बनाकर रहते हैं। रविवार को राजवीर सिंह कक्षा सात में पढ़ने वाले 11 साल के बेटा उत्तम को बाइक से लेकर गांव आए थे। शाम करीब छह बजे दोनों गांव से गढिया एलमपुर जा रहे थे। जैसे ही वह सोमना-खैर रोड पर गांव हीरापुर के पास पहुंचे तभी पीछे से आए गैस से भरे टैंकर ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बेटे उत्तम ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता राजवीर सिंह उर्फ लाला को गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया।