परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अलीगढ़। बन्नादेवी के नई बस्ती स्थित सीमा टाकीज के पास शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर फल विक्रेता का शव पड़ा मिला। परिजनांे ने हत्या का आरोप भी लगाया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा।
सराय रहमान नई आबादी निवासी इमरान (22) फल की ठेली लगाता था। अनवार ने बताया कि बेटा इमरान बुधवार देर शाम घर से घुमने की कहकर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो तलाश के लिए निकल पड़े। इधर-उधर रिश्तेदारों में पता किया कहीं कोई अता-पता नहीं चला। तलाशते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और जीआरपी थाने में जाकर संपर्क किया। वहां सीमा टाकीज के पास युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। फोटो व कपड़े देखकर उन्होंने इमरान के रूप में शिनाख्त कर ली। इमरान चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता का आरोप है कि इमरान की हत्या की है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका है, जिससे देखने मे खुदकुशी प्रदर्शित हो। जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।