अलीगढ़

अलीगढ़: बदले लेने के लिए किशोरों ने मासूम को उतारा मौत के घाट


अलीगढ़। बरला के गांव रघुपुरा में पांच दिन हुई मासूूम के अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस का दावा कि टीवी पर आने वाले ‘क्राइम पेट्रोल‘ व ‘सीआइडी’ सीरियल को देखकर ही किशोरों ने पिता से हुए मामूली विवाद का बदला चुकाने को आइडिया तलाशा और मासूम की हत्या कर दी।
पुलिस लाइन में एसपी देहात शुभम पटेल व सीओ सुमन कन्नौजिया ने पत्रकारों को बताया कि बरला के गांव रघुपुरा निवासी नीटू उर्फ बालिस्टर का पांच साल का बेटा आदित्य खेलते हुए 13 फरवरी को गायब हो गया। परिजनों ने तलाशा लेकिन तीसरे दिन शव गांव के ही हरेंद्र के नलकूप की कुंडी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की लेेकिन कुछ भी सुराग नहीं लगा। इस बीच जांच के दौरान गांव के ही दो किशोरों के बारे में जानकारी मिली कि घटना वाले दिन दोनों मासूम के साथ जाते हुए दिखाई दिए। फिर क्या था पुलिस ने जांच शुरू करते हुए दोनों किशोरों से पूछताछ की, पहले तो दोनों इधर-उधर की बातें करते रहे, लेकिन जब कड़ाई की पूछा तो सबकुछ उगल दिया। मासूम के पिता के खेत में मजदूरी के बदले उन्हें 30 से 50 रुपये मिलते थे। इसके बदले उनसे पूरे दिन काम कराता था, इसे लेकर मासूम के पिता नीतू उर्फ बलिस्टर से उनका विवाद हो गया था। दोनों टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल और सीआइडी देखते थे, सीरियल देख उन्हें बदला लेने का आइडिया मिला। 13 फरवरी को उन्हें मौका मिला और घने कोहरे में दोनों आदित्य को गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गए। जहां उसकी गला दबाकर हत्या की बाद में शव पहले से खोदे गड्ढे में घास फूस की मदद से छुपा दिया। बच्चे के शव को गड्डे से निकालकर कुंडी में फेंक दिया।