इस्लामाबाद, विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में अपनी सियासी पकड़ का प्रदर्शन किया। इमरान खान ने एक विशाल रैली बुलाई जिसमें विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में समर्थक जमा हुए। इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के विकास के लिए सियासत में कदम रखा। इमरान खान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आई तो हमने आवाम को हेल्थ इंश्योरेंश उपलब्ध कराई।
इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ईंधन की कीमतों को काबू में रखने की कोशिशें की। हमने निचले तबके को ऊपर उठाने की कोशिशें की। हमारी सरकार को खरीद फरोख्त के जरिए गिराने की कोशिशें की गईं। हमारी सरकार जाए तो जाए लेकिन हम इनके आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम वह मुल्क बनना चाहते हैं जहां कानून का राज हो। हम वह पाकिस्तान बनाना चाहते हैं जहां हर गरीब को इंसाफ मिले। हम ऐसी विदेश नीति बनाना चाहते हैं जो दूसरे मुल्कों के जंग में ना पड़े। हमारे पूर्वज नफरतें नहीं पैदा करने आए थे। हम सबको इकट्ठा करना चाहते हैं।