गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत बिस्वा सरमा से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की. सीएम हेमंत ने बंगाल की राजनीतिक स्थिति पर भी अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि वह बंगाल में बीजेपी की हार को हार नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि 3 से 75 की संख्या पार करना और एक मुख्यमंत्री को हराना बहुत बड़ी राजनीतिक उपलब्धियां हैं. ममता बनर्जी जैसे नेता को हमारे नेता ने हराया. तो बंगाल की राजनीति में मुझे लगता हैं कि बीजेपी ने बहुत अच्छा परिणाम दिया है. यह तो सेमीफाइनल है. आगे हमारा प्रयास जारी रहेगा.
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘असम में भी चुनाव हुआ और असम में भी अशांति है लेकिन चुनाव परिणाम आए 15 दिन हो गए, यहां कोई एक राजनीतिक हिंसा तो छोड़िए किसी बीजेपी या कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपशब्द तक नहीं बोले. हमारा शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हमने कांग्रेस, BPF, UDF को फोन किया और सारे दल के विधायक मेरे शपथग्रहण समारोह में आए. अभी आप बंगाल को देखिए जहां से हम सीख लेते हैं जहां से हमको संस्कृति की शिक्षा मिलती हैं, वो रबीन्द्रनाथ टैगोर, सुभाषचंद्र बोस की धरती है, लेकिन उस धरती में जैसे ही चुनाव के नतीजे आए उसके बाद जो लोगों ने देखा, जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार हुआ, महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हुईं, यह बहुत ही दुखदायक है.’