Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम फायरिंग मामले में न्यायिक जांच के आदेश, पूर्व न्यायाधीश को सौंपी गई जिम्मेदारी


  • दिसपुर,। असम सरकार ने दरांग जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ढालपुर में हुई गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जांच गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि असम सरकार ने दरांग जिले के सिपाझार राजस्व मंडल के ढालपुर इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में दो नागरिकों की मौत और पुलिस कर्मियों सहित कई अन्य लोगों के घायल होने की परिस्थितियों की जांच करने का फैसला किया है।’ असम के दरांग जिले के सिपाझार में गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई। इस मामले में असम कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र भी लिखा है और राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैंं।

दरांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने पथराव किया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि घटना में नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए।