Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम-मिजोरम सीमा पर कैसे एक दूसरे के खिलाफ बंदूक ताने खड़ी है पुलिस


  • सिलचर (असम): यह एकदम नियंत्रण रेखा (एलओसी) जैसी स्थिति है- पुलिस बल की दो टीम महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित चौकियों पर स्वचालित हथियारों से लैस होकर एक-दूसरे पर निशाना साधे नज़र आती हैं.

दोनों चौकियां के बीच एक नाला गुजरता है और स्पष्ट निर्देश है कि उनमें से किसी को भी किसी भी समय निगरानी के बिना न छोड़ा जाए.

यहां पर तनाव लगभग एक साल से जारी है लेकिन यह कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है. असल में यह जगह है असम-मिजोरम सीमा पर स्थित कुलीचेरा, जहां पांच किलोमीटर की जमीन पर दोनों राज्य अपना-अपना दावा जताते रहे हैं.

कुलीचेरा में तनाव इस कदर बना हुआ है कि 26 जुलाई को वैरेंगटे-लैलापुर सीमा पर असम और मिजोरम के पुलिस बलों के बीच हिंसक झड़प, जिसमें असम के छह कर्मियों की मौत हो गई थी, के एक हफ्ते पहले ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने यहां हालात बिगड़ने की आशंका जताई थी.