Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम सरकार ने खोला खजाना, खेल क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च करेगी 1,000 करोड़ रुपये


गुवाहाटी, । असम सरकार ने राज्य में खेल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। खेल और युवा कल्याण मंत्री, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। मंत्री बोरा ने कहा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में खेल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई उपाय किए हैं।

 

50 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा जिला स्तरीय खेल परिसर

मंत्री बिमल बोरा ने बताया कि राज्य में जिला स्तर पर दस खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा और प्रत्येक जिला स्तरीय खेल परिसर की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने कहा इसके अलावा हमने 40 विधानसभा क्षेत्रों में एक बहुउद्देशीय स्टेडियम बनाने का फैसला किया है और प्रत्येक स्टेडियम की लागत लगभग 12 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है और सभी परियोजनाएं दो साल के भीतर पूरी हो जाएंगी।