अहमदाबाद, । गुजरात के अहमदाबाद में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद शनिवार को सैकड़ों लोग सरखेज गांधीनगर राजमार्ग पर उनके समर्थन में एकत्र हुए। ये सभी लोग “हिंदू एकता” के समर्थन में एक रैली निकालने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने की इजाजत नहीं मिली थी जिसके कारण पुलिस ने उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शकारियों ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा
पुलिस की इजाजत के बिना रैली निकालने के कारण हिरासत में लिए गए लोगों को समझा बुझाकर छोड़ दिया गया।प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि जब दरियापुर और तीन दरवाजे में बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन हो सकता है तो वे क्यों नहीं कर सकते। बता दें कि शुक्रवार शाम अहमदाबाद में जुम्मा की नमाज के बाद किशोर दरवाजा इलाके में नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। विरोध में पूरे तीन दरवाजा और लाल दरवाजा क्षेत्र के बाजार भी बंद रहे थे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।