Latest News खेल

आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव, ये टीम बनीं वनडे में नंबर-1, भारत को हुआ नुकसान


  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को अपनी ताजा वनडे टीम रैंकिंग जारी की है जिसमें बड़े बदलाव देखे गए हैं. इंग्लैंड (England) और भारत (India) को नुकसान हुआ है तो वहीं सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहुंचा है. नए वार्षिक अपडेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर-1 टीम बन गई है. उसने विश्व विजेता इंग्लैंड को इस स्थान से हटा दिया है. इंग्लैंड की टीम अब चौथे स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड के 121 अंक हैं. दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया को मिला है. वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक हैं.

भारत को हालांकि घाटा उठाना पड़ा है. वह तीसरे स्थान पर है. उसके 115 अंक हैं. चौथे स्थान पर इंग्लैंड है और उसके भी 115 अंक हैं लेकिन वह डिशमलव अंकों में भारत से पीछे रह गई. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मात दी थी. वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया ने भी उसे वनडे सीरीज में हराया था. वनडे के अलावा टी20 रैंकिंग में भी बदलवा हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग की घोषणा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की सीरीज खत्म होने के बाद की जाएगी.

इस कारण हुआ है बदलाव

हर साल मई महीने की शुरुआत में रेटिंग पीरियड बदलता है. इसलिए सिर्फ बीते तीन साल के परिणामों को देखते हुए ही रैंकिंग दी जाती है. इस रैकिंग में एक मई 2018 तक के परिणाम मान्य नहीं हैं. इसमें 2018-19, 2019-20 के परिणामों को 50 प्रतिशत तवज्जो दी गई है. वहीं मई 2020 के बाद से सभी मैचों के परिणामों को शत प्रतिशत तवज्जो दी गई है. 2017-18 में इंग्लैंड द्वारा जीती गई पांच वनडे सीरीज का कोई फायदा नहीं रहा. बीते तीन साल में न्यूजीलैंड ने 30 वनडे मैचों में से 20 में जीत हासिल की है. उसने श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश को मात दी है. वेस्टइंडीज की टीम नौवें से आठवें स्थान पर आ गई है.