उत्तर प्रदेश

आजमगढ़में प्रधानपति की हत्या


आजमगढ़। गंभीरपुर थानाक्षेत्रके गोसाईके बाजार चौकी अंतर्गत अमोड़ा ग्राम निवासी प्रधानपति मनीष रायकी बदमाशोंने गोलीमारकर हत्याकर दी। गोसाईके बाजार में तेरहीं के कार्यक्रममें भाग लेने के बाद वह रात साढ़े आठ बजे अपने घर को जा रहे थे। बीच रास्तेमें वह रूक कर अंडा खाने लगे तभी बाइक से आये अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये। आनन फाननमें स्थानीय लोग मनीष रायको एक नीति अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।