मुकदमा दर्ज कर जांचमें जुटी पुलिस, गिरफ्तारकी गयी तीन महिलाएं
आजमगढ़। गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान एसडीएम व राजस्व टीम के सामने एक राय होकर जानलेवा हमले के मामले में तीन अभियुक्ता गिर तार कर ली गयी। कहा जा रहा है कि इस विवाद की जड़ स्थानीय लेखपाल ही है और उसी के उकसाने पर सारा विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नामजद सात आरोपियों में से तीन महिला आरोपियों को गिर त में ले लिया। मुखबिर की सूचना पर इन तीनों की गिर तारी उस समय की गयी जब यह तीनों कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रही थी। इन तीनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया। यह मामला निजामाबाद तहसील अंतर्गत गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव का है। मंगलवार को हुई वारदात के बाद इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से परशुरामपुर गांव के ही रहने वाले हरिशंकर अस्थाना पुत्र स्व0 कुन्जबिहारी ने थाना ग भीरपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि उनके पुश्तैनी मकान के पीछे रास्ते से सटी जमीन जिस पर विपक्षी हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर पासी द्वारा नाजायज रुप से अपने जानवरों को बांधकर कब्जा कर लिया गया है। उक्त के स बन्ध में मौके पर समाधान हेतु 23 फरवरी को सायं 5 बजे उपजिलाधिकारी निजामाबाद व लेखपाल राजेश राय आए हुए थे। विवाद के स बन्ध में एसडीएम दोनो पक्षों को बुलाकर बातचीत कर रहे थे कि इसी बीच विपक्षी हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर पासी, कमला पत्नी हरिश्चन्द्र, विजय और जयकिशन पुत्रगण हरिश्चन्द्रए, आरती उर्फ अंशू पुत्री हरिश्चन्द्र, गिरजा पुत्री हरिश्चन्द्र, सन्तोषी पत्नी विजय आदि परिवारीजन मौके पर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू होकर एसडीएम व लेखपाल के समक्ष ही फावड़ा लेकर आये और मौके पर मौजूद उनकी बेटी प्रीती व अनीता तथा नाती हिमांशु पुत्र अरविन्द अस्थाना पर एक राय होकर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हिमांशु पुत्र अरविन्द का सिर फावड़े से फट गया और वह मौके पर लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। यह देखकर जब उन्होंने हो-हल्ला मचाया तो हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर व उसके परिवारीजन पत्नी कमला, पुत्रीयां गिरजा व आरती तथा पुत्रगण विजय व जयकिसन तथा पतोहू संतोषी पत्नी विजय आदि ने गालियां देते हुए उन सभी के उपर लाठी, डंडा, लोहे के राड, फावडा आदि हथियारो से हमला कर दिये जिसमे उन सभी को काफी चोटे आयी व उनके नाती हिमांशु की स्थिति नाजुक हो गयी है। इस हमले में अमित पुत्र अरविन्द, हरिशंकर पुत्र कुन्ज बिहारी, हिमाशु पुत्र अरविन्द को काफी चोटे आयी। इस मामले में पुलिस ने हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर पासी, कमला पत्नी हरिश्चन्द्र, विजय व जयकिशन पुत्रगण हरिश्चन्द्र, आरती उर्फ अंशू पुत्री हरिश्चन्द्र, गिरजा पुत्री हरिश्चन्द्र व सन्तोषी पत्नी विजय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। इस मामले में गंभीरपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय मय हमराह उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव, सिपाही बैजनाथ सरोज, मोनू कुमार, महिला सिपाही सविता पटेल, गरिमा सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर खुर्रमपुर तिराहे पर कही जाने के फिराक में खडी आरती उर्फ अंशू पुत्री हरिश्चन्द्र, कमला पत्नी हरिश्चन्द्र व सन्तोषी पत्नी विजय को दबोच लिया। गिर त में ली गयी इन तीनों महिला आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।