Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आज फिर गिरे सोने के दाम,


  1. नई दिल्ली : सोना खरीददारों के लिए आज फिर अच्छी खबर आ रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (16 August) को सोने के साथ-साथ की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक फिलहाल सोना 155 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47555 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं बुधवार को सोना 47710 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने के साथ-साथ आज फिर चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी 36 रुपये प्रति किलो सस्ता हो कर 63414 रुपये पर बिक रहा है। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 63450 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में गिरावट देखी जा रही है। 145 रुपये की गिरावट के साथ 47467 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। वहीं चांदी 273 रुपये की गिरावट के साथ 63201 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रही है।