Latest News बिजनेस

आज फिर से सस्ता हुआ सोना, अब तक 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम


नई दिल्ली. भारतीय बाजार में लगातार सोने के दाम (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में भी सोने के दाम 10 महीने के निचले स्तर के आसपास बने हुए हैं. मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.41% गिरकर 46,400 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 1.26% गिरकर 66,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है.

सोने की कीमतें (Gold Price, 13 April 2021) : सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्‍ड के भाव 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच था.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 13 April 2021) : मंगलवार को चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखी गई. सराफा बाजार में चांदी वायदा 1.26% गिरकर 66,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं.एक्सपर्ट्स की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है. सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं. MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है. वहीं एमसीएक्स पर चांदी के 68500-68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है.