Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आज बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 215 अंक उछला,


नई दिल्ली, । गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई और एनएसई दोनों में तेजी देखी गई। आज सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान, बीएसई के मेन इंडेक्स सेंसेक्स 215.19 अंक यानी कि, 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 58,864.87 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी सुबह, 58.15 अंक यानी कि, 0.33 फीसद की बढ़ोतरी के साथ, 17527.90 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया। सुबह के शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट, रिलायंस, डा. रेड्डी, और एचडीएफसी जैसे शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।

बुधवार का हाल

सेंसेक्‍स बुधवार को 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 293.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्‍स में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही उनमें बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एसबीआई शामिल थे। वहीं, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।