Latest News मनोरंजन

‘आज भले ही सरकार आगे झुक गई, एक महिला प्रधानमंत्री ने इन्हें मच्छरों की तरह जूती के नीचे कुचला’: कंगना रनौत


मुंबई: ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ यानि एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक व विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिन पहले ही कंगना ने आजादी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिए थे। अभी ये मामला सुलझा नहीं था कि कंगना ने कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया।

उन्होंने एक बार फिर धरनों पर बैठे किसानों को ना केवल आतंकवादी बताया बल्कि इतना तक कह दिया था कि एक समय पहले महिला प्रधानमंत्री यानि इंदिरा गांधी ने उन्हें जूती के नीचे मच्छरों की तरह कुचला था।

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा-‘खालिस्तानी आतंदवादियों ने भले ही आज सरकार की बाजुएं मोड़ दी हैं…पर एक औरत न भूलें…वो महिला प्रधानमंत्री जिसने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचला था…देश की खातिर उन्होंने क्या कुछ सहा ये मायने नहीं रखता…अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना उसने उन्हें मच्छरों की तरह कुचला लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए…उसके निधन के बाद आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये…इनको वैसा ही गुरु चाहिए ‘

इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी की एक हाथ जोड़े की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘खालिस्तान आंदोलन के उदय के साथ उसकी कहानी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक…जल्द #Emergancy

इससे पहले कंगना ने कृषि कानूनों को वापिस लेने के फैसले को दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा-‘दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की बजाए सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।’