News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

आज से दिल्ली के चार दिवसीय दौरे पर ममता बनर्जी,


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली आ रही हैं। वे 22 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान ममता विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं, जो 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद सत्र के मद्देनजर यहां पहुंचने वाले हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि पीएम मोदी के समक्ष वे लंबित फंड, कोविड वैक्सीन की आपूर्ति और इसमें विलंब व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना का विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकती हैं। इसके अलावा दीदी अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबिल बिजनेस समिट को लेकर यहां उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगी और समिट में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगी।

बता दें कि बंगाल में मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले 26 जुलाई को वे दिल्ली आई थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेताओं के साथ बैठक कर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात कही थी।

दिल्ली में टीएमसी नेताओं का प्रदर्शन

दूसरी ओर, ममता के दौरे से पहले त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कथित हमले एवं गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के 15 सांसद रविवार देर रात ही दिल्ली पहुंच गए। तृणमूल सांसद इस घटना के खिलाफ दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का भी समय मांगा है।