इस ऑपरेशन के दौरान अब तक कुछ महिलाओं समेत करीब 20 स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो पुलिसकर्मी एक जवान घायल हो गए हैं।
ऑपरेशन 14 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जहां जवानों के एक समूह ने धेरा की गली इलाके में आतंकवादियों को चुनौती दी थी।
बाद में ऑपरेशन राजौरी जिले के सुरनकोट इलाके तक बढ़ा दिया गया, जहां आतंकवादियों के एक अन्य समूह की मौजूदगी का पता चला।
भट्टा दुर्रियन में रहने वाले ग्रामीणों को वन क्षेत्र में न जाने अपने मवेशियों को वहां नहीं चराने की सलाह दी गई है।
सेना के पैरा कमांडो समेत सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने में लगे हैं, जिनकी सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।