- भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी (Commander of the Indian Army’s Northern Command Lt General YK Joshi ) ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि आज हम भारतीय सेना द्वारा गुरेज में बचाए गए 23 कश्मीरियों के घर आने का जश्न मना रहे हैं, जिन्हें आतंकी रणक में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था. दरअसल आज यानी 23 अगस्त को बांदीपोरा जिले के मानसबल में आयोजित आतंकवादी रैंकों में शामिल होने से भारतीय सेना द्वारा बचाए गए 20 कश्मीरी युवाओं के घर आने के 23 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है.
वहीं जम्मू कश्मीर में शांति और समृद्धि का संदेश देने के लिए भारतीय सेना द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में आज रेस्क्यू किए गए 19 लोग मौजूद थे. दरअसल साल 1998 में हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पीओके के आतंकवादी शिविर में शामिल होने के लिए 23 लोगों को LOC पार ले जाया गया था. जबकि भारतीय सेना ने उन्हें आतंकी संगठन में शामिल होने से बचाया था जिसके बाद उन्हें LOC के रास्ते भारत लौटने की अनुमति दी गई थी और आज ये लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं और अपने परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं.