रामनगर। मच्छरहट्टा मोहल्ले में नवनिर्मित एक आधुनिक कांप्लेक्स को लेकर बुधवार को बिल्डरों के बीच चल रही पंचायत में अचानक उनमें भिड़ंत शुरू हो गई। सड़क पर मारपीट होते देख लोग अवाक रह गये। बाद में थाने पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्जनों लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौक के समीप एक आधुनिक कांप्लेक्स का निर्माण कराया गया है। जिसमें बिल्डरों के बीच आपसी साझेदारी का मामला बताया जा रहा है। इसी को लेकर राजेश केसरी और नीलू मौर्य के बीच पंचायत चल रही थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी बात रख रहे थे। तभी किसी बात को लेकर राजेश केसरी के पक्ष के लोगों ने नीलू मौर्य की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने बीच.बचाव करके मामले को शांत करने का प्रयास किया। तब तक उसकी पिटाई की सूचना पर उसके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गये। उन्होंने उसकी पिटाई करने वाले लोगों की पिटाई कर दी। जिससे सड़क पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और वह दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई। जहां उन्होंने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग दर्जनों लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज किया। पहले राजेश केसरी और नीलू मौर्य के बीच कांप्लेक्स के निर्माण को लेकर साझेदारी चल रही थी। बाद में किसी कारणवश आपसी विवाद के बाद नीलू मौर्य अलग हो गए। उसके बाद उन्होंने विक्रम भारद्वाज नामक व्यक्ति के साथ अपना काम शुरू कर दिया। इसी को लेकर आई आपसी तालमेल में गड़बड़ी को लेकर दोनों पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गया। जिसे देखने के लिए सड़क पर तमाशबीनो की भीड़ जुट गयी।